नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस के एक जांबाज एएसआई ने एक 50 हजार के इनामी ड्रग्स तस्कर को पकड़ने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। दिल्ली पुलिस के इस जाबांज अफसर की जांबाजी से इनामी तस्कर सलाखों के पीछे पहुंचा गया। मामला यूपी के बरेली का है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई गिरोह के सरगना राशिद खान उर्फ राशिद उर्फ साजिद (31) पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर अतुल त्यागी व दलीप कुमार की टीम राशिद की तलाश में थी। एएसआई जितेंद्र व सिपाही पंकज की टीम राशिद की तलाश में यूपी के बरेली गई थी। एएसआई जितेंद्र को दो अप्रैल को सूचना मिली कि राशिद बेहरा, जिला बरेली स्थित अपने घर आने वाला है। इस पर स्पेशल सेल के और पुलिसकर्मी बरेली भेजे गए। पुलिस ने तीन अप्रैल को घर पर दबिश दी तो राशिद अपने घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया। उस समय एएसआई जितेंद्र पड़ोस के मकान की तीसरी मंजिल पर थे। पुलिसकर्मियों को देखकर राशिद दूसरी मंजिल से नीचे कूदा। एएसआई जितेंद्र लटककर दूसरी मंजिल पर कूदे और फिर वहां से नीचे छलांग लगा दी। अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से उन्होंने राशिद को पकड़ लिया। तीसरी मंजिल से कूदने पर जितेंद्र मामूली घायल हो गए। राशिद की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था।