उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लाखों के जेवरात बरामद

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनबसा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लाखों के सोने और हीरे के आभूषणों समेत नगदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद आभूषणों की कीमत 15 लाख से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर बनबसा पुलिस की टीम शनिवार देर रात चेकिंग पर थी। इस दौरान एनएचपीसी गेट के कैनाल रोड पर दो संदिग्ध भागते दिखे जिन्हें पुलिस ने रोका और तलाशी ली गई। उनके पास से पुलिस को सोने और हीरे के कीमती आभूषण समेत नकदी बरामद हुई। आरोपियों के पास से पुलिस को नेपाल नागरिकता के आधार कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान करन सार्की पुत्र गोपाल निवासी वार्ड-1, जिला डोटी और राजू मल्ला पुत्र धन मल्ला निवासी वार्ड-9, मटीहाभी, जिला महोत्तरी नेपाल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों हाल में दिल्ली में रहते हैं।

दोनों के पास से पुलिस ने पीली धातु के नग और चूड़ियां, कंगन, डायमंड चूड़ी, पीली धातु का गुरुमुखी और चेन, सफेद धातु की चेन, जेंट्स घड़ी, लेडीज घड़ी, डायमंड की अंगूठियां, डायमंड के टुकड़े, कॉपर के सिक्के समेत एक लाख की नगदी बरामद की है। बरामद किया गया माल करीब 15 लाख का बताया जा रहा है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 411, 420, 467,468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बताया कि ये लोग दिल्ली से आभूषण चोरी करके नेपाल भागने के फिराक में थे। मामले में दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है। टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसआई नैन राम विश्वकर्मा, कॉन्स्टेबल देशराज, संजय कुमार, मुस्तफा अंसारी, प्रताप गढ़िया और महेश राणा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *