जापान का पानी और सूर्य की रोशनी से ईंधन बनाने का दावा

अंतरराष्ट्रीय

टोक्यो। दुनिया में बढ़ते प्रदूषण के बीच जापान के वैज्ञानिकों ने बगैर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के ही ईंधन बनाने का नया तरीका खोज निकाला है। वैज्ञानिकों को इस नए तरीके में पानी और धूप से हाइड्रोजन ईंधन निकालने में सफलता मिली है।
इस प्रक्रिया में 100 वर्गमीटर का रिएक्टर इस्तेमाल किया गया। रिएक्टर फोटोकैटालाइटिक शीट का उपयोग कर जल से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को अलग काता है। हालांकि वैज्ञानिक इसपर आगे शोध कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि यदि फोटोकैटालिस्ट अधिक प्रभावी विकसित हो सके, तो हमारी यह खोज सस्ते और टिकाऊ हाईड्रोजन ईंधन बना सकता है। यह शोध जर्नल फ्रंटियर इन साइंस में प्रकाशित हुई है। जापान के शिशु यूनिवर्सिटी में रसायन के प्रोफेसर काजुनारी डोमेन ने कहा, ‘धूप और पानी से हाईड्रोजन ईेधन निकाल लेना बेहतरीन तकनीक है। जलवायु परिवर्तन को देखते हुए, जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को कम करने के लिए वैकल्पिक ईंधन हाइड्रोजन के इस्तेमाल पर काम कर रहे हैं। इससे ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन पर रोक लग जाएगी। वैज्ञानिकों का दावा है कि पृथ्वी की सतह के नीचे हाइड्रोजन का खजाना मौजूद है। इसका मात्र दो फीसदी हिस्सा ही पूरी धरती पर 200 साल तक बिजली की आपूर्ति कर सकता है। ये हाइड्रोजन पत्थरों और जमीन के नीचे स्रोतों में मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *