नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार रात गुजरात के जामनगर वायुसेना स्टेशन के निकट एक गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान का एक पायलट सुरक्षित बच गया। उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया, लेकिन उसे चोटें आईं, जबकि दूसरा पायलट लापता है, क्योंकि वह समय पर विमान से बाहर नहीं निकल सका।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया कि लड़ाकू विमान रात करीब साढ़े नौ बजे जामनगर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। जमीन पर कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ तथा दुर्घटना का कारण भी तत्काल पता नहीं चल सका। डेलू ने कहा,’एक पायलट दुर्घटना से पहले सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया था, जबकि दूसरा अभी भी लापता है क्योंकि वह समय पर बाहर नहीं निकल सका। एसपी ने बताया कि घायल पायलट को शहर के सरकारी जीजी अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। घटना के बाद जिला कलेक्टर केतन ठक्कर भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण खुले मैदान में लगी आग को अग्निशमन कर्मियों ने बुझा दिया। ठक्कर ने बताया,’हमने घायल पायलट को तुरंत जीजी अस्पताल पहुंचाया। जेट विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। पुलिस और वायुसेना के अधिकारी लापता पायलट का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’ बता दें, इससे पहले 7 मार्च को भी वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा के अंबाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब विमान नियमित उड़ान पर था। उस वक्त सिस्टम में खराबी आने के बाद विमान क्रैश हो गया। हालांकि, दुर्घटना से पहले ही पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया था।
