मलागा (स्पेन)। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनेर और मैटियो बेरेटिनी ने एकल मुकाबले जीतकर गत चैंपियन इटली को डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया। इनके दम पर इटली ने ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को 2-0 से हरा दिया। सिनेर ने दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स डि मिनॉर को 6-3, 6-4 से हराकर टूर स्तर पर लगातार 24वां एकल मुकाबला जीता। मिनॉर के खिलाफ सिनेर की नौ मैच में यह लगातार नौवीं जीत है। बेरेटिनी ने उससे पहले थनासी कोकिनाकिनस को 6-7, 6-3, 7-5 से हराकर इटली को विजयी शुरुआत दिलाई थी। इटली की टीम रविवार को खिताबी मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी जिसने सेमीफाइनल में जर्मनी को हरा पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।
