वाशिंगटन। मोटापा घटाकर अल्जाइमर से बचा जा सकता है। रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका के एक शोध में यह दावा किया गया है। अध्ययन के मुताबिक, आंतों के आसपास छिपी हुई चर्बी, जिसे विसरल फैट कहा जाता है, मस्तिष्क में असामान्य प्रोटीन से जुड़ी हो सकती है। विसरल फैट वह चर्बी है जो आंतरिक अंगों जैसे लिवर, हृदय और किडनी के चारों ओर जमा होती है। यह त्वचा के नीचे मौजूद सबक्यूटेनियस फैट से अलग और मेटाबॉलिक रूप से अधिक सक्रिय होती है। यही कारण है कि यह कई स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे डायबिटीज, हृदय रोग और अल्जाइमर के जोखिम को बढ़ाती है। अध्ययन में पाया गया कि आंत की चर्बी का उच्च स्तर मस्तिष्क में एमिलॉइड और टाऊ प्रोटीन के उच्च स्तरों से जुड़ा है। ये प्रोटीन अल्जाइमर रोग के प्रमुख कारक हैं।
