सीरिया के बफर जोन में पहुंचे इजरायली पीएम नेतन्याहू

अंतरराष्ट्रीय

यरुशलम। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू और रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने मंगलवार को अपने नियंत्रण वाले सीरिया के बफर जोन गोलान हाइट्स का दौरा कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।
सीरिया में बशर सरकार के पतन के बाद ये पहली बार है, जब नेतन्याहू ने सीरियाई जमीन पर प्रवेश किया है। असद सरकार गिरने के बाद इजरायल ने यहां अपनी सेना तैनात कर दी थी। कैट्ज ने कहा कि जब तक आवश्यक होगा, इजरायल यहां अपनी उपस्थिति बनाए रखेगा। उन्होंने इजरायली सेना को मजबूत किलेबंदी और तैनाती का निर्देश दिया। कहा, हरमोन की चोटियां इजरायल की आंखे हैं और दुश्मन की पहचान करती हैं, चाहे वो पास हो या दूर। इस क्षेत्र पर इजरायली सेना तैनात है। गोलान हाइट्स दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में स्थित 1,000 वर्ग मील का पठार है। यह क्षेत्र इजरायल, लेबनान और जॉर्डन की सीमाओं से जुड़ा है। इजरायल ने 1967 में युद्ध के बाद इसपर कब्जा कर लिया था। 1973 के अरब-इजरायल युद्ध में सीरिया ने गोलान हाइट्स को वापस पाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। 1974 में एक युद्धविराम समझौते के तहत संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में एक बफर जोन बनाया गया। 1981 में इजरायल ने गोलान पर एकतरफा कब्जा कर लिया, लेकिन इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली। केवल अमेरिका ही एक देश है, जिसने इसे मान्यता दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *