बेरूत। इजरायली सेना ने शुक्रवार को भी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर जमीनी और हवाई हमले किए। गुरुवार देर शाम मध्य बेरूत के कई क्षेत्रों में की गई भारी बमबारी में 22 लोगों की मौत हो गई और 117 अन्य घायल हुए हैं।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को मृतकों की पुष्टि की। बताया कि पश्चिमी बेरूत के अलग-अलग इलाकों में भी दो आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया, जिसमें एक इमारत ढह गई और दूसरी की कई मंजिलों को नुकसान पहुंचा है। हमलों के बाद हिजबुल्ला के अल मनार टीवी ने बताया कि हिजबुल्ला के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी वाफिक सफा की हत्या का प्रयास विफल हो गया। उसने कहा कि सफा उस इमारत में नहीं था, जहां हमला किया गया। इजरायली सेना ने कहा कि वह कथित हमलों की जांच कर रही है। बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों में इजरायली हवाई हमले आम हैं, जहां हिजबुल्ला युद्ध में है। हिजबुल्ला दक्षिणी लेबनान में लंबे समय तक चलने वाला युद्ध लड़ने की तैयारी कर रहा है। उसने अपना नया कमांड सेंटर और कमांडरों की तैनात कर दी है। इस संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद संगठन कमजोर हुआ था, लेकिन इसे फिर से संगठित किया गया और मारे गए लड़ाकों, कमांडरों व अन्य प्रमुखों के पदों पर दूसरे लोगों की तैनाती कर दी गई है। एक नई सैन्य कमान के साथ हिजबुल्ला, इजरायल से युद्ध लड़ने की तैयारी कर रहा है। ईरान समर्थित समूह के पास अभी भी हथियारों का एक बड़ा भंडार है, जिसमें इसकी सबसे शक्तिशाली सटीक मिसाइलें शामिल हैं, जिनका इसने अभी तक उपयोग नहीं किया है। इससे जुड़े सूत्रों के अनुसार, 27 सितंबर को नसरल्लाह की हत्या के बाद कुछ दिनों तक हिजबुल्ला की कमान बाधित रही। 72 घंटे में नया ऑपरेशन रूम तैयार कर दिया गया। नया कमांड सेंटर लगातार काम कर रहा है। दक्षिण में लड़ाके रॉकेट दागने और केंद्र द्वारा जारी आदेशों के अनुसार लड़ने में सक्षम हैं। हिजबुल्ला के एक फील्ड कमांडर ने कहा कि नया कमांड सेंटर फील्ड के साथ सीधे संपर्क में है। यह पूरी गोपनीयता से काम कर रहा है। लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र से इजरायल और हिजबुल्ला के बीच तत्काल युद्ध विराम के लिए एक प्रस्ताव पारित करने का आग्रह किया। मिकाती ने संवाददाताओं से कहा कि विदेश मंत्रालय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम की मांग करते हुए एक प्रस्ताव जारी करने के लिए कहेगा। उधर विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना मुख्यालय पर हुए इजरायली हमले की निंदा की। मॉस्को। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल लेबनान और गाजा में निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है। उसे पश्चिमी और यूरोपीय देशों का समर्थन प्राप्त है। वह बोले, इजरायल को निर्दोष लोगों की हत्या बंद करनी चाहिए। तुर्कमेनिस्तान में एक अंतरराष्ट्रीय बैठक के दौरान रूसी मीडिया से बात करते हुए मसूद ने इजरायल पर हर तरह के अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।