दमिश्क।
सीरिया ने कहा कि इजरायल ने उसके अलेप्पो शहर के ठीक उत्तर में हमला किया। उसके सुरक्षा बलों ने कई मिसाइलें दागीं। हालांकि, सीरिया की सेना ने इस आक्रमण को रोक दिया।
सीरिया के एक सैन्य सूत्र ने सरकारी समाचार एजेंसी सना से कहा कि सेना के एयर डिफेंस ने इजरायली हवाई आक्रमण को रोक दिया। इजरायल द्वारा यह हमला अलेप्पो के उत्तर-पूर्व में शेख नज्जर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक स्थलों को निशाना बनाकर किया गया था। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इजरायल ने ईरानी बलों और उससे संबद्ध समूहों से संबंधित गोला-बारूद भंडार को नष्ट करने के लिए बमबारी की, जिसकी वजह से जोरदार धमाका हुआ। इस साल जनवरी की शुरुआत में इजरायल ने सीरिया में ईरान के कई प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमला किया था। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, उस हमले में 21 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर ईरानी थे।