लखनऊ । प्रिया सिंह
आईआरसीटी 14 फरवरी से कुंभ के लिए एक खास पैकेज लॉन्च करने जा रहा है । ‘कुंभ स्पेशल विद पुरी-गंगासागर दर्शन’ नाम का यह धमाकेदार ऑफर बेहद सस्ते पैकेज में श्रद्धालुओं को पुरी-गंगासागर-वाराणसी और इलाहाबाद के दर्शनीय स्थल घूमने का मौका देगा। इस पैकेज में टूर घूमने का बी मौका मिलेगा। इस ऑफर में आपको 945 रुपये प्रतिदिन खर्च करने होंगे। इसके बाद रहना-खाना-घूमना सभी चीजों का ध्यान रखेगा।
इस ऑफर के लिए श्रद्धालु इंदौर, देवास, उज्जैन, बैरागढ़, सागर, दमोह और कटनी से बोर्डिंग कर सकेंगे। सतना, कटनी, दमोह, सागर, बैरागढ़, उज्जैन, देवास और इंदौर पर डी-बोर्डिंग कर सकेंगे। 9 रात और 10 दिनों की अवधि वाले इस टूर को आईआरसीटीसी 14 फरवरी से शुरू करेगा। इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का इंतजाम रहेगा। स्टेंडर्ड कैटेगरी में प्रति व्यक्ति को 9450 रुपये और कंफर्ट कैटेगरी में प्रति व्यक्ति को 11550 रुपये खर्च करने होंगे। टूर इंदौर से शुरू होकर यहीं पर खत्म होगा। रहने के लिए धर्मशाला और लॉज का इंतजाम भी रेलवे की तरफ से होगा। इस पैकेज की बुकिंग और पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं।