तेहरान। इजरायली हमलों के बाद ईरान ने भूमिगत रक्षात्मक सुरंग बनाने का काम शुरू कर दिया है। सरकार इस जैसी अन्य सुरंगों के निर्माण पर भी विचार कर रही है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में ये सुरंग तेहरान मेट्रो के एक स्टेशन को इमाम खुमैनी अस्पताल से जोड़ेगी, जिससे चिकित्सा सुविधा तक सीधे भूमिगत पहुंच की सुविधा मिलेगी। तेहरान सिटी काउंसिल के परिवहन प्रमुख ने तस्नीम को बताया, देश में पहली बार, तेहरान में रक्षात्मक अनुप्रयोगों वाली एक सुरंग बनाई जा रही है।