इजरायल के पहुंच से बाहर नहीं है ईरान : नेतन्याहू

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

तेल अवीव।हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की पहुंच से कोई देश दूर नहीं है चाहे वह ईरान या मध्य-पूर्व का कोई देश। उन्होंने कहा, जो लोग इजरायल को निशाना बनाएंगे, उन्हें नतीजे भुगतने होंगे। जो हमें मारेगा, हम उसे खत्म कर देंगे।नेतन्याहू ने अपने संदेश में कहा कि नसरल्लाह 1980 के दशक में हाई-प्रोफाइल बम धमाकों सहित इजरायलियों और विदेशी नागरिकों पर कई हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था। इनमें बेरूत में 1983 में हुए बम विस्फोट शामिल थे, जिसमें अमेरिकी दूतावास में 63 लोगों के अलावा सैकड़ों अमेरिकी नौसैनिक और फ्रांसीसी पैराट्रूपर्स मारे गए। नेतन्याहू ने कहा, नसरल्लाह की मौत हिजबुल्ला की क्षमताओं को कम करने के लिए जरूरी थी। हमने अनगिनत इजरायलियों, सैकड़ों अमेरिकियों और दर्जनों फ्रांसीसी सहित अन्य देशों के कई नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति से हिसाब बराबर कर लिया है। नेतन्याहू ने कहा, मैं पीड़ित देशों के नागरिकों से कहता हूं, इजराइल आपके साथ खड़ा है। खामेनेई शासन से कहता हूं, जो हम पर हमला करते हैं, हम उन पर हमला करते हैं। इजरायली प्रधानमंत्री ने नसरल्लाह को ईरान की बुराई की धुरी का मुख्य इंजन बताते हुए कहा, वह और उसके लोग इजरायल को मिटाने की योजना के साजिशकर्ता थे। वह न केवल ईरान द्वारा संचालित था, बल्कि वह अक्सर ईरान को संचालित भी करता था। नेतन्याहू ने नसरल्लाह के खात्मे को अंजाम देने के लिए इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ), मोसाद और शिन बेट सहित इजरायली सेना और खुफिया एजेंसियों की सरहाना की। उन्होंने कहा, हम जीत रहे हैं। नेतन्याहू ने नसरल्लाह की मौत को ईरान को चेतावनी देने के अवसर के रूप में इस्तेमाल करते हुए कहा कि इजरायल की पहुंच ईरान सहित पूरे क्षेत्र में फैली हुई है। नसरल्लाह की हत्या तेहरान और उसके प्रतिनिधियों के लिए एक संदेश के रूप में होनी चाहिए। नेतन्याहू ने नसरल्लाह की मौत को ऐतिहासिक मोड़ बताते हुए विस्थापित निवासियों की सुरक्षित वापसी और बंधकों की बरामदगी के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने देश को एकजुट होने की प्रतिज्ञा के साथ कहा कि हम एक साथ लड़ेंगे और एक साथ जीतेंगे। हम अपने निवासियों को उनके घरों में लौटाने और हमारे सभी अपहृत लोगों को वापस लौटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उन्हें एक पल के लिए भी नहीं भूलते। इसलिए तब तक हमले जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *