घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में छेड़खानी की जांच पूरी

ऊधम सिंह नगर देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय

नैनीताल। वाई रावत

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर लगे छात्र-छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोप ने नया मोड़ ले लिया है। प्रशासन का कहना है कि पूर्व में हुई जांचों में पॉक्सो का मामला सामने नहीं आया है। हालांकि मामले में एक कर्मचारी को सस्पेंड किया जा चुका है। मामले की अंतिम रिपोर्ट बनाकर जल्द ही डीएम को भेजी जाएगी।
नैनीताल जिले के सैनिक स्कूल में छात्र-छात्राओं (कैडेट) के साथ यौन दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। इसका खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के कानुपर निवासी एक व्यक्ति ने इस संबंध में एक शिकायती पत्र नैनीताल डीएम को भेजा। पत्र में शिकायतकर्ता ने बताया है कि सैनिक में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नाबालिग कैडेटों-छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार करता है। उन्हें अनुचित तरीके से स्पर्श करता है। डीएम ने संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को जांच अधिकारी नामित किया। जांच अधिकारी की ओर से घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य को गुरुवार को अपना पक्ष रखने के लिए अपने कार्यालय बुलाया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि स्कूल की ओर से रखे गए पक्ष में बताया गया है कि मामला सितंबर 2023 का है। तब किसी व्यक्ति ने एक कर्मचारी पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। पूर्व में मामले में दो जांचें पूरी होनी की बात सामने आई है। दोनों जांचों में पॉक्सो का मामला सामने नहीं आया है। बल्कि, कर्मचारी को अनुशासनहीनता के चलते सस्पेंड कर दिया गया। बताया कि स्कूल में बच्चों से भी इस संबंध में वार्ता की गई है। मामले की रिपोर्ट जल्द ही डीएम को भेजी जाएगी। स्कूल के एक अन्य कर्मचारी पर भी छात्राओं से छेड़खानी करने का आरोप लगा था। जांच में मदद के लिए स्वयं स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रशासन से सहयोग मांगा गया था। कानूनगो, दो पटवारी (एक महिला पटवारी) की मौजूदगी वाली एक टीम गुरुवार को स्कूल पहुंची। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि संबंधित कर्मचारी पर भी केवल अनुशासनहीनता बरतने का ही मामला सामने आया है।
वरुणा अग्रवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखा है। बताया है कि पूर्व में हो चुकी दो जांचों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ओर से विद्यार्थियों संग छेड़छाड़ के मामले की पुष्टि नहीं हुई है। संबंधित पर अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *