अल्तूना। अमेरिका की सबसे बड़ी बीमा कंपनी यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की हत्या करने वाले संदिग्ध हत्यारा सोमवार को पकड़ा गया। उसके पास से एक बंदूक और हमले से संबंधित नोट मिले हैं। ये संदिग्ध पेंसिल्वेनिया के एक रेस्तरां में था। शक होने पर अन्य ग्राहक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वह बैठा था और लैपटॉप पर कुछ सर्च कर रहा था। अल्तूना पुलिस अधिकारी टायलर फ्राई ने कहा कि जब संदिग्ध ने अपना मास्क हटाया तो उन्होंने और उनके साथी ने उसे तुरंत पहचान लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से बंदूक, नकाब और हमले से संबंधित कुछ नोट मिले। पुलिस ने बताया संदिग्ध मेरीलैंड के एक प्रमुख रियल एस्टेट परिवार से संबंध रखता है। उसकी पहचान आइवी लीग से स्नातक 26 वर्षीय लुइगी निकोलस मैंगियोन के तौर पर की गई है। पुलिस को उससे कुछ ऐसी बातों की भी जानकारी मिली है, जिनसे पता चलता है कि उसके मन में अमेरिकी उद्योग जगत के प्रति आक्रोश था। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या, बिना लाइसेंस की बंदूक रखने, जालसाजी और गलत पहचान पत्र देने का मामला दर्ज किया है।