लखनऊ। प्रिया सिंह
आईएएस वीक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की अफसरशाही को कुछ नसीहत कुछ फटकार दी तो बहुत सारा दुलार दिखाया। अफसरों के अच्छे काम की सराहना तो की साथ ही नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि कहा कि अफसरों को तय करना होगा कि किसके साथ संवेदना बरती जाए, किसके साथ कड़ाई। सीएम ने कहा कि अफसर वही हैं लेकिन अब सरकार बदलने के बाद वही अफसर और बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब 2013 में प्रयागराज में हुए अर्द्ध कुंभ मारीशस के प्रधानमंत्री संगम आए थे। वहां पानी स्वच्छ न होने, गंदगी व अव्यवस्था होने के कारण उन्होंने संगम में स्नान का इरादा छोड़ दिया और वैसे ही वापस चले गए। इस बार जब वह कुंभ में प्रयागराज आए तो उनका स्नान का इरादा नहीं था, लेकिन यहां स्वच्छ अविरल पानी व सुंदर व्यवस्था देख कर उन्होंने संगम में स्नान किया। उन्हीं अफसरों ने बेहतर काम कर दिखाया। सीएम ने कहा कि अधिकारी जनता पर बोझ नहीं संबल बनने का काम करें। अफसर यूपी की छवि और बेहतर बनाने के लिए सक्रिय प्रयास करें। जब वरिष्ठ अधिकारी ऐसा करेंगे तो उनके अधीनस्थ कर्मचारी भी इसमें अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बेशक अच्छा काम किया है लेकिन अभी और बहुत कुछ करने की जरूरत है।