देहरादून। रुड़की में मंगलवार को घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची की पड़ोस में पानी से भरे प्लॉट में डूबने से मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची के पिता पशु चिकित्सक हैं।
गंगनहर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि डेढ़ वर्षीय कृद्धा पुत्री मयमीत सैनी निवासी कृष्णानगर गली नंबर 20 के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद वह घर के बाहर नहीं दिखाई दी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच मयमीत को पानी से भरे प्लॉट में कृद्धा की जैकेट दिखाई दी। परिजनों ने कृद्धा को तुरंत बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि मासूम जलमुर्गी को पकड़ने के लिए प्लॉट की ओर चली गई होगी। इस दौरान पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, प्लॉट में करीब तीन फिट पानी भरा था।