नई दिल्ली।
मध्यप्रदेश में एक महिला को विवाहेत्तर संबंध बनाने के आरोप में स्थानीय पंचायत ने एक शर्मनाक सजा सुना दी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर इस संबंधी वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया, और अधिकारी मामले की जांच को गांव पहुंचे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक महिला को पंचायत में कड़ी सजा सुना दी। महिला पर आरोप था कि उसने शादीशुदा होने के बावजूद किसी और से संबंध बनाए। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई। महिला के पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध है। पंचायत में आदिवासी महिला को कड़ी सजा सुनाते हुए अपने पति को कंधे पर बैठाकर गांव भर में घुमाने की सजा सुनाई। लाचार आदिवासी महिला ने पंचायत के आदेश के बाद अपने पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घुमाया। इस संबंधी जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया। पुलिस का कहना है कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला एक पुरुष को अपने कंधे पर बिठाकर घुमा रही है। वीडियो की जांच हो रही है अगर प्रकरण सही पाया जाता है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है इस मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। गांव पहुंची पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।