इंदौर। फिल्मों में जहां हीरो की दाड़ी इस कदर लोगों ने पसंद की कि शादी विवाह में दूल्हा भी दाढ़ी रखने लगा। इसके उलट इंदौर की युवतियां हैं। वहां की युवतियों को दाड़ी वाले पति ही नहीं आशिक भी पसंद नहीं है। इसके लिए उन्होंने अभियान भी चलाया है। इंदौर की युवतियों ने दाढ़ी रखने वाले लड़कों के विरोध में मोर्चा खोल दिया। सड़कों पर हाथ में पोस्टर लिए निकली लड़कियों ने एक सुर में नारे भी लगाए। ये नारे थे- ‘दाढ़ी या गर्लफ्रेंड’, ‘दाढ़ी हटाओ, प्यार बचाओ’, ‘क्लीन शेव नहीं तो प्यार नहीं’। युवतियों की इस अजीबो गरीब रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवतियों का यह ग्रुप मध्य प्रदेश में एक यूनिवर्सिटी का है। इस रैली को देखने के लिए जमा भीड़ में कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, वहीं कुछ इसे हास्यास्पद बता रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स मिश्रित कमेंट दे रहे थे। एक ने लिखा- माई बॉडी माई च्वाइस वहीं एक ने लिखा सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने और पॉपुलर होने का स्टंट है। हालांकि कुछ दिनों पहले ही अर्काइव्स ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया था कि दाढ़ी वाले पुरुष बेहतर पार्टनर साबित होते हैं। इसके पीछे का कारण यह बताया गया कि दाढ़ी के रखरखाव के लिए इंसान के पास समय होनी चाहिए। इससे साबित होता है कि ऐसे लोग अधिक अनुशासित होते हैं।