नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
क्वाड देश-भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान 26 से 29 अगस्त तक गुआम अपतटीय क्षेत्र में मालाबार नौसैन्य अभ्यास के अगले संस्करण का आयोजन करेंगे।
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारतीय स्टेल्थ युद्धपोत आईएनएस शिवालिक और पनडुब्बी विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस कदमत शनिवार को पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के नियंत्रण वाले गुआम द्वीप पहुंच गए जो अभ्यास में हिस्सा लेंगे। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि मालाबार-21 अभ्यास में क्वाड देशों की नौसेनाओं के विध्वंसक युद्धपोत, कार्वेट, पनडुब्बियां, हेलीकॉप्टर और लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सतह और हवा में लक्ष्यों को निशाना बनाने तथा पनडुब्बी विध्वंसकों के साथ अभ्यास किया जाएगा। चीन के प्रभुत्व जमाने की बढ़ती प्रवृत्ति के मध्य चार क्वाड देशों में बढ़ते सैन्य सहयोग के बीच मालाबार अभ्यास हो रहा है। हालांकि अभ्यास क्वाड के तहत सहयोग की रूपरेखा का हिस्सा नहीं है लेकिन इसे चार देशों के बीच बढ़ती साझेदारी के प्रतिबिंब के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन वाशिंगटन में क्वाड में शामिल देशों के नेताओं का एक शिखर सम्मेलन आयोजित कर सकते हैं जहां नेताओं की प्रत्यक्ष मौजूदगी हो सकती है और सदस्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने के रास्तों पर चर्चा होने की संभावना है। भारत और क्वाड के अन्य सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने 12 अगस्त को स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बुनियादी ढांचे, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर व्यापक वार्ता की थी।