ब्रिस्बेन। दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन की फिरकी का जादू अब नहीं दिखेगा। चेन्नई एक्सप्रेस के नाम से मशहूर 38 वर्षीय अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के खत्म होने के बाद खेल का अलविदा कहने की घोषणा की। वह गुरुवार को स्वदेश लौट आएंगे। संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में कोहली के साथ भावुक होते देखा गया। कोहली ने उनके कंधे पर हाथ रखा था और अश्विन को अपनी आंखें पोछते देखा गया।
अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा। यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है। इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए। उन्होंने पुजारा और रहाणे की ओर इशारा करते हुए कहा,उनमें से कुछ पिछले कुछ साल में चले गए। हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्रेसिंग रूम में उस जमात की आखिरी कड़ी हैं। उन्होंने कहा, मुझे कई लोगों को धन्यवाद देना है लेकिन सबसे पहले बीसीसीआई और अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दूंगा। रोहित, विराट, अजिंक्य, पुजारा जिन्होंने विकेट के आसपास कैच लपककर मुझे विकेट दिलाए। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भी धन्यवाद जिनके खिलाफ खेलने में मजा आया। यह भावुक पल है। मुझे माफ कीजिए (मीडिया) कि सवाल नहीं ले सकूंगा। मेरे बारे में अच्छा और कभी कभी बुरा लिखने के लिये धन्यवाद। अश्विन हालांकि वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे। वह टेस्ट में टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। हालांकि वनडे में वह टीम से बाहर हैं। टी-20 में उनका टीम में आना-जाना लगा रहा है। वह आईपीएल में खेलते दिखेंगे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।