नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
भारतीय सेना ने वैश्विक विकास के साथ तालमेल बनाने के लिए 100 स्वार्म ड्रोन खरीदने का फैसला किया है। यह ड्रोन 25 किलोमीटर दूर से अपने लक्ष्य को तबाह कर सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये यह ड्रोन बिना किसी मानव हस्तक्षेप के दुश्मन के इलाके में जाकर लक्ष्य पर निशाना साधने में सक्षम है।
यह ऑर्डर बेंगलुरु से बाहर स्थित एक भारतीय फर्म को 50-50 ड्रोन के दो चरणों में दिया गया है। सेना के सूत्रों ने बताया कि ये ड्रोन पांच से दस किलोग्राम विस्फोटक से लक्ष्य को निशाना बना सकते हैं। इसका इस्तेमाल अग्रिम मोर्चों पर तैनात सैनिकों को चिकित्सा और अन्य आपूर्ति प्रदान करने के लिए भी किया जा सकता है। इस वर्ष सेना दिवस परेड के दौरान इस ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान प्रदर्शित किया गया था कि ये ड्रोन दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को भी नष्ट कर सकती हैं। मालूम हो कि अजरबैजान और आर्मेनिया संघर्ष में इस प्रकार के ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था।