लखनऊ।प्रिया सिंह
वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने सख्त नियम बनाकर केंद्रीय सहायता में लूट रोकी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले पूरी दुनिया में लोग कहते थे कि भारत बदल नहीं सकता, लेकिन हमने इस सोच को ही बदल डाला है। भारत की बातों को आज पूरा विश्व गंभीरता से सुन रहा, समझ रहा और देख भी रहा है। आज भारत कई मामलों में अगुवाई करने की स्थिति में है।
लालपुर स्टेडियम में चल रहे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने 75 देशों से पहुंचे प्रवासी मेहमानों के सामने ‘बदलते भारत’ की तस्वीर पेश की। इस दौरान उन्होंने कहा कि साढ़े चाल वर्षों में करीब 5 लाख 80 हजार करोड़ रुपये सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत सीधे लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इस दौरान पीएम ने कहा कि देश के श्एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि पहले दिल्ली से एक रुपया चलता है तो गांवों तक 15 पैसे ही पहुंचता है। बीमारी का तो पता चला, लेकिन न उसके इलाज की सोची गई और न ही कुछ हुआ। मोदी ने कहा, हमने भ्रष्टाचार मिटाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया। इसके जरिये पिछले साढ़े चार साल में 85 प्रतिशत की लूट को शत प्रतिशत खत्म कर दिया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगर देश पुरानी व्यवस्था पर चलता तो करीब साढ़े चार लाख करोड़ से ज्यादा रकम छूमंतर हो जाती। अगर व्यवस्था में बदलाव नहीं लाते तो यह राशि कुछ लोगों की जेब में चली जाती। मोदी ने कहा कि यह सुधार पहले भी हो सकता था, लेकिन सरकार की नीयत नहीं थी। इच्छाशक्ति नहीं थी। अब तकनीक के जरिये पाई-पाई का हिसाब लिया और दिया जा रहा है। हमारी सरकार ने सात करोड़ ऐसे लोगों का नाम हटाया जो केवल कागजों में जिंदा थे और सरकारी सुविधाएं ले रहे थे। यह संख्या दुनिया के अनेक देशों की जनसंख्या से ज्यादा है।