नई दिल्ली। टीएलआई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना रोधी टीके की 100 करोड़ खुराक दिए जाने की भारत की उपलब्धि पर बधाई देने वाले विश्व के नेताओं का शुक्रवार को धन्यवाद व्यक्त किया। मोदी ने कहा कि देश महामारी से लड़ाई के वैश्विक प्रयासों में एक मजबूत भागीदार बना हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 रोधी टीके की एक अरब खुराक लगाने पर मेरे मित्र नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार को बधाई। एक बड़ी उपलब्धि। भारत और ऑस्ट्रेलिया हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में टीके की पहुंच बढ़ाने के लिए क्वाड में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।’ मोदी ने जवाब में ट्वीट किया, ‘भारत के वैक्सीन सेंचुरी हासिल करने पर आपकी बधाई के लिए आपका धन्यवाद मेरे मित्र स्कॉट मॉरिसन। और, आपको ऑस्ट्रेलिया में उच्च टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने के लिए बधाई।’ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने भी भारत की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। कहा कि उनका देश महामारी से निपटने के प्रयासों में भारत के नेतृत्व की सराहना करता है। मोदी ने जवाब में ट्वीट किया, आपके विनम्र शब्दों के लिए आपका धन्यवाद प्रधानमंत्री जगन्नाथ कुमार। हमारे दोनों देश अपने-अपने टीकाकरण कार्यक्रम और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच भागीदारी लगातार प्रगति करती रहेगी। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भारत की उपलब्धि पर कहा कि 281 दिन में टीके की एक अरब खुराक लगाना वास्तव में ही शानदार है। उन्होंने कहा, भारत की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई। इससे यह उम्मीद मिलती है कि हम विश्व का टीकाकरण कर सकते हैं। मोदी ने जवाब में कहा, प्रोत्साहन के आपके गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए धन्यवाद श्रीमान अब्दुल्ला शाहिद। आप हमेशा इस महामारी से निपटने में भारत के समर्थन पर भरोसा कर सकते हैं। भारत टीका समानता प्राप्त करने और टीके की पहुंच सुनिश्चित करने में संयुक्त राष्ट्र के साथ खड़ा है। सेंट किट्स एवं नेविस के प्रधानमंत्री टिमोथी हैरिस ने भी भारत की टीका उपलब्धि पर मोदी को बधाई दी और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मोदी ने जवाब में कहा, आपके विनम्र शब्दों के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री हैरिस। डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘हमें वैश्विक महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में मिलकर काम करना चाहिए।’ मोदी ने जवाब में कहा, आपके विनम्र शब्दों के लिए आपका धन्यवाद स्केरिट। आपसे सहमत हूं कि हमें महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई में मिलकर काम करना चाहिए।