वाशिंगटन।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाने पर विचार कर रहा है। यह बात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच ढेर सारे मसले हैं, उनका प्रशासन दोनों देशों के संपर्क में है और घाटी में तनाव जल्द खत्म होने की उम्मीद है।
ट्रंप ने कहा कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब हैं। यह बेहद खतरनाक स्थिति है। हम चाहेंगे कि यह दुश्मनी समाप्त हो जाए। हम इस प्रक्रिया में काफी हद तक शामिल हैं। उन्होंने कहा, भारत किसी ठोस निर्णय पर विचार कर रहा है। भारत ने हमले में अपने लोग खोए हैं। मैं भी इसे समझ सकता हूं। हमारा प्रशासन दोनों देशों से बात कर रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कूटनीतिक प्रहार करते हुए आतंकवाद को शह देने में इस्लामाबाद की भूमिका का पर्दाफाश किया। उसने पाकिस्तान से सबसे तरजीही देश का दर्जा वापस ले लिया और पाकिस्तान में बने सामान पर सीमाशुल्क 200 फीसदी तक बढ़ा दिया। अमेरिकी नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया कि वह अपनी जमीन को आतंकी समूहों की सुरक्षित पनाहगाह बनने से रोके और पुलवामा हमले के दोषियों पर कार्रवाई करे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, पाकिस्तान ने अन्य अमेरिकी राष्ट्रपतियों के शासनकाल में आतंकवाद के खिलाफ मदद करने की बात कहकर अमेरिका से बहुत फायदा उठाया है लेकिन किया कुछ नहीं।