सिडनी। ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज का पहला मैच सिडनी में शनिवार से शुरू हो गया है। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है। ऐसे में वन डे सीरीज में भी बेहतर करने की उमीद है। वहीं यह वनडे सीरीज विश्वकप की तैयारी के लिए भारत के पास आखरी मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैड में होने वाले वर्ल्डकप का मौसम और पिच भी ऑस्ट्रेलिया जैसा है। इसलिए क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहे हैं कि सिडनी में शुरू हो रहा वन डे सीरीज भारत के पास विश्व विश्व कप की तैयारी का या आखरी मौका है।
ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम करने उतरेगी। टीम इंडिया के लिए विश्व कप की तैयारी को अंतिम रूप देने का यह आखिरी मौका है। हालांकि इस वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी खलेगी। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहले ही मौजूदा सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया जा चुका है। वहीं सूत्रों की मानें तो टीम इंडिया प्रबंधन वनडे सीरीज में भुनेश्वर कुमार का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि यह कप्तान विराट कोहली पर निर्भर करता है कि पांड्या की गैरमौजूदगी में वह तीन तेज गेंदबाजों के आक्रमण के साथ उतरते हैं या नहीं। इतना ही नहीं भारत चौथे नंबर के बल्लेबाज की महत्वपूर्ण भूमिका में रायडू को मौका मिल रहा है या नहीं यह भी देखना होगा। हालांकि रायडू को पिछले साल सितंबर में एशिया कप से पर्याप्त मौका दिया जा रहा है। इसी क्रम में आजमाएं गए अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले उन्हें ज्यादा निरंतरता देखने को मिली है। लेकिन उन्होंने जिन परिस्थितियों में प्रदर्शन किया वह इंग्लैंड के हालात से अलग है। बात बल्लेबाजी की करें तो दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे जाधव धोनी और रायडू मध्यम क्रम में है। चिंता की बात यह है कि धोनी लगातार खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं। इस दौरान 20 मैचों में 25 की औसत से सिर्फ 275 रन ही बना सके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे वनडे सीरीज में भारत को पर्याप्त मौका मिलेगा अपने विश्व कप की तैयारी के लिए। अब देखना यह है कि टीम इंडिया इसका कितना फायदा उठा रही है। साथ ही टीम इंडिया सिडनी वनडे सीरीज को आप के नाम करने में कितनी मेहनत करती है।