कुआलालंपुरÜ। भारत ने स्पिनर सोनम यादव (चार विकेट) और जी कमलिनी की उम्दा बल्लेबाजी से अंडर-19 महिला टी-20 एशिया कप के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया। बाएं हाथ की 17 वर्षीय स्पिनर सोनम ने छह रन पर चार विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवर में सात विकेट पर 67 रन पर रोक दिया।
इसके जवाब में कामलिनी की 29 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी से 7.5 ओवर में एक विकेट पर 68 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुपर चार चरण के लिए टीमों का फैसला होने से पहले भारत मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप ए मैच में नेपाल से खेलेगा।