मॉनगनुई।
न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। माउंट मॉनगनुई में खेले गए तीसरे वन-डे में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाज रॉस टेलर की 93 रन की पारी की बदौलत 243 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की और से टॉम लैथम ने 51 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। हाल यह रहा कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। कल की टीम न्यूजीलैंड की टीम 49 ओवर्स में ही 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीन, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहलऔर भुवनेश्वर कुमार के खाते में भी दो विकेट आया।
244 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाए। टीम इंडिया की ओर से उपकप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 62 तो कप्तान विराट कोहली ने 60 रन बनाए। अंबाती रायुडू 40 तो दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह भारत ने 43 ओवर्स में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के साथ पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा दिया। भारत ने दूसरी बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय वन-डे सीरीज जीती। इससे पहले उसने एकमात्र 2008-09 में सीरीज जीती थी।