एडिलेट वनडे में कोहली-धौनी के धमाल से भारत जीता

स्पोर्ट्स

एडिलेड। सिडनी में पहला वनडे हारने के बाद भारत ने एडिलेट में बदला ले लिया। मेजबान आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। कप्तान विराट कोहली मैनऑफ द मैच रहे।
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 298 रन बनाए। शॉन मार्श ने 131 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 48 रन की पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार ने चार और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने में भारत की ओर से दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया। कोहली ने 104 रन बनाए जबकि पिछले मैच में अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे धौनी ने नाबाद 55 रन की पारी खेली और विजयी शॉट लगाकर लौटे। भारतीय कप्तान ने इस मैदान पर अपना पांचवां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। उन्होंने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि शिखर धवन (32 रन) तेज शुरुआत देकर लौट गए थे। उन्होंने रोहित शर्मा (43 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े थे। कोहली को ऐसे मौके पर पारी संवारनी थी और रनगति भी बनाए रखनी थी। रोहित ने फिर कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 54 रन जोड़े। कोहली ने जल्दबाजी नहीं दिखाई। रोहित के बाद उन्होंने अंबाती रायडू (24 रन) के साथ भी 59 रन की साझेदारी निभाई।
कोहली-धौनी का धमाल : हालांकि दर्शकों को असली मजा तब आया जब कोहली और धौनी क्रीज पर थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। कोहली बेहरेनडोर्फ और नाथन लियोन पर छक्के लगाए तथा 108 गेंदों पर वनडे में 39वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 64वां शतक पूरा किया। इस तरह भारत ने चार विकेट पर 299 रन के लक्ष्य को हसिल कर जीत हासिल की। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *