शमी की हैट्रिक से भारत की विजय

स्पोर्ट्स

लंदन। टीएलआई

भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने विश्व कप में विजयी अभियान जारी रखा। आखिरी ओवार में मोहम्मद शमी की शानदार हैट्रिक के दम पर भारत ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया। शमी ने इस मैच में चार विकेट झटके।  साउथेम्प्टन में खेले गए इस रोचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई। 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है। कप्तान विराट ने चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।  पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजन कर रही। महज सात रन के स्कोर पर टीम को ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने उन्हें कैरम बॉल पर चलता किया। रोहित केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 14.2 ओवर में मोहम्मद नबी ने टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रूप में दूसरा झटका दिया। नबी ने उन्हें जजई के हाथों के कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। राहुल ने 53 गेंदों में दौ चौके की मदद से 30 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए राहुल और विराट के बीच 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।  26.1 ओवर में भात को विजय शंकर के रूप में तीसरा झटका लगा। रहमत शाह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। शंकर ने 41 गेंदों में दो चौके की मदद से 29 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए विराट और शंकर के बीच 58 रन की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 30.3 ओवर में अफगानिस्तान को सबसे बड़ी सफलता मिली। मोहम्मद नबी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को रहमत शाह के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को चौथा झटका दिया। विराट ने 63 गेंदों में पांच चौके की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 48 गेंदों में विराट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 44.3 ओवर में एमएस धोनी के रूप में भारत को पांचवा झटका लगा। 28 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए। राशिद खान की गेंद पर वह स्टंप आउट हो गए। पांचवें विकेट के लिए धोनी और जाधव के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद हार्दिक पांड्या (7) के रूप में टीम इंडिया को छठा झटका लगा। 49वें ओवर की चौथी गेंद पर आफताब आलम ने पांड्या को विकेटकीपर इकराम के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी ने सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (10) को बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 16.5 ओवर में हार्दिक पांड्या ने अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। पांड्या ने कप्तान गुलबदीन नइब को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। नइब ने 42 गेदों में दो चौके की मदद से 27 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए रहमत और गुलबदीन के बीच 44 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया के लिए 29वां ओवर टर्निंग प्वाइंट रहा। इस ओवर में अफगानिस्तान के दो झटके लगे। ओवर की चौथी व छठी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः रहमत शाह (36) और हशमतुल्लाह शाहिदी (21) को अपना शिकार बनाया। शाह और शाहिदी के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 34.6 ओवर में चहल ने असगर अफगान को आउट कर अफगानिस्तान को पांचवा झटका दिया। असगर केवल आठ रन बनाकर आउट हो गए। यहां से नबी और जादरान की जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 41.3 ओवर में हार्दिक पांड्या ने नजीबुल्लाह जादरान (21) को चहल के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्तान को छठा झटका दिया। छठे विकेट के लिए इन दोनों बललेबाजों के बीच 36 रन की साझेदारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *