देहरादून में पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी के घर इनकम टैक्स के छापे

उत्तराखंड लाइव देहरादून राज्य समाचार

देहरादून। आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े राजीव जैन के घर एवं प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। सूत्रों के अनुसार यहां से करोड़ों रुपये की जमीन के दस्तावेज, नगदी और जेवर बरामद हुए हैं। उन पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज हो सकता है।
आयकर विभाग नई दिल्ली की टीम सुबह करीब चार बजे उनके चमन विहार स्थित घर पर छापेमारी के लिए पहुंची। विभाग के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद रहे। करीब 18 वाहनों में शामिल अलग-अलग टीमें जैन के घर समेत चार प्रतिष्ठानों पर पहुंची। इस दौरान उनके घर के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सूत्रों के अनुसार, जैन की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी भी है। इससे संबंधित दस्तावेज भी आयकर विभाग ने कब्जे में लिए हैं। सुबह चार बजे जैसे ही टीम उनके घर पर पहुंची, परिजनों में हड़कंप मच गया। टीम की जांच के दौरान परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं जाने दिया गया। शाम करीब सात बजे तक उनके घर पर कार्रवाई जारी थी। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने उनके दिल्ली और देहरादून में कुल छह ठिकानों पर छापे मारे हैं। टीम दून में उनके रिश्तेदारों और शोरूम पर भी पहुंची। आयकर विभाग की छापेमारी का पता चलते ही जैन के घर से एक बैग उनके पड़ोसी की छत पर फेंका गया था। जिसे कुछ देर बाद टीम ने पड़ोस से बरामद कर लिया। टीम पड़ोस के घर में पहुंची और बैग लेकर वापस जैन के घर आ गई। इस दौरान कुछ लोगों ने टीम के पड़ोस के घर में जाने और बैग लेकर बाहर आने का वीडियो बना दिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। देहरादून निवासी राजीव जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खेमे के माने जाते हैं। वह देहरादून में प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े रहे हैं। हरीश रावत सरकार के दौरान 2014 में राजीव जैन को मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। अक्तूबर 2016 में वह मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *