मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार देर रात जीरो प्वाइंट पर बेकाबू ट्रक कार को टक्कर मारने के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान कार में आग भी लग गई। हादसे में कार में सवार दो युवतियों की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी नैनीताल घूमने गए थे और रोहतक स्थित अपने घर लौट रहे थे।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे काशीपुर रोड से आ रही हरियाणा के नंबर वाली कार जीरो प्वाइंट के पास से हाईवे पर एंट्री कर रही थी। उसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटते हुए चौकी के बगल में स्थित फर्म की दीवार से टकराने के बाद रुकी। धमाके की आवाज सुनकर आसपस के लोग जमा हो गए। राहगीरों की भीड़ लग गई। थोड़ी ही देर में मूंढापांडे थाना पुलिस और एनएचएआई की एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में देखा तो उसमें दो युवक और दो युवती फंसे दिखे। इसी बीच कार के अगले हिस्से में घुआं उठने लगा और उसमें आग लग गई। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू किया। इसके बाद कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत करके पुलिस ने कार में से दो युवक और दो युवतियों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से उनको जिला अस्पताल भेजा। जहां देखते ही डॉक्टरों ने दो युवतियों को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि घायल हुए कार चालक हरियाणा के रोहतक निवासी आशू उर्फ संजू और उसके साथी राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पतला में आशु ने बताया कि वह लोग नैनीताल से घूमने के बाद घर वापस लौट रहे थे। मरने वाली युवतियों की पहचान सिमरन और शिवानी के रूप में हुई है। वह दोनों भी रोहतक की ही रहने वाली है। इस संबंध में सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से कार सवार दो युवतियों की मौत हुई है। जबकि चालक समेत दो युवक घायल हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
