देहरादून। मर्चुला बस हादसे के लिए प्रथम दृष्टया लापरवाही के जिम्मेदार मानते हुए रामनगर की प्रभारी एआरटीओ नेहा झा और पौड़ी के एआरटीओ कुलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। दोनों अधिकारियों को निलंबन अवधि के लिए परिवहन आयुक्त मुख्यालय अटैच किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। हादसे की सूचना मिलने के तत्काल बाद ही मुख्यमंत्री ने परिवहन अधिकारियों के निलंबन और हादसे के प्रभावितों को राहत राशि देने के निर्देश दिए थे।
अपर सचिव नरेंद्र जोशी ने दोनों अधिकारियों के निलंबन के आदेश जारी किए। हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये फौरी राहत के रूप में दिए जाएंगे। इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जिम्मेदारी कुमाऊं कमिश्नर को दी गई है।