इमरान की पार्टी पंजाब विधानसभा का समानांतर सत्र बुलाएगी

अंतरराष्ट्रीय

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पंजाब विधानसभा का समानांतर सत्र बुलाने की योजना बनाई है। पार्टी ने दावा किया है कि मरियम नवाज ‘चोरी के जनादेश’ के आधार पर मुख्यमंत्री निर्वाचित हुई हैं। यह जानकारी मंगलवार को जारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी की 50- वर्षीया वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम ने 220 वोट प्राप्त करने के साथ ही पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 71-वर्षीय खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के राणा आफताब को हराया। राणा आफताब कोई वोट नहीं मिला, क्योंकि उनकी पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान की पार्टी ने महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट सहित 250 सदस्यों के आंकड़े का दावा करने के बाद सोमवार को समानांतर पंजाब विधानसभा का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *