लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
जब सोच ईमानदार होती है तो काम दमदार होते हैं और दिखाई भी देते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें बुधवार को गोरखपुर में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय के लोकार्पण व ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ की 12 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा के अनावरण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।
लोकार्पण सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है। कभी कल्याणकारी योजनाओं में काफी पीछे रहने वाला यह प्रदेश आज देश की 44 योजनाओं में नम्बर एक है। यह दुनिया के लिए सबसे अच्छा निवेश और सुरक्षा का वातावरण देने वाला राज्य है। योगी ने विपक्ष पर हमला भी बोला, कहा कि सरकारें पहले भी थीं लेकिन तब विकास के कार्य नहीं होते थे। पर्व-त्योहारों पर कर्फ्यू लगते थे अब पर्व त्योहार पर कोरोना भी भाग जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सबको सुरक्षा का माहौल दिया। पहले पर्वों पर कर्फ्यू लग जाता था लेकिन आज कर्फ्यू तो दूर की बात है, कोरोना भी भाग गया है। नेकनीयती के साथ किए गए कार्य का अच्छा परिणाम भी आता है। योगी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में बंद प्रदेश के विकास के रास्ते को 2017 में भाजपा सरकार ने खोला। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में सड़क, बिजली, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सब कुछ बदहाल था। अब कोविड टीकाकरण के अलावा आवास, राशन वितरण, पेंशन जैसी 44 जन कल्याणपरक योजनाओं में यूपी पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर स्वास्थ्य और शिक्षा का हब बन गया है। 2016 में यहां विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों एम्स मिला जिसका अगले एक माह में उद्घाटन होगा। 1990 में बंद खाद कारखाना अगले माह बन कर तैयार हो जाएगा जिससे किसानों को समय से खाद और नौजवानों को नौकरी मिलेगी। खाद कारखाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। सीएम ने कहा कि गोरखपुर को आयुष विश्वविद्यालय, महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय, सैनिक स्कूल, कैम्पियरगंज में आईटीआई, दो इंटर कालेज, सहजनवा में पॉलिटेक्निक आदि की सौगात मिली है। पिपराइच में मिल सल्फरलेस चीनी का उत्पादन कर रही है।