पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने परिवारवाद के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने अपने को मोदी का परिवार बताने वालों को निशाने पर लिया। राजद सुप्रीमो ने अपने निराले अंदाज में कहा-जो लोग अपने को मोदी का परिवार कहते हैं वो पहले मूंछ-बाल छिलवाएं। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य के निधन होने के बाद मूंछ-बाल छिलवाया जाता है, नाखून कटवाया जाता है, तो वे सब छिलवा लें, तब हम मानेंगे कि सभी लोग परिवार हैं।
बुधवार को दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कटाक्ष किया कि ठीक है, उनका 140 करोड़ परिवार है। लेकिन, जब उनकी माता जी का देहावसान हो गया तो उसके बाद 13 दिनों पर जो श्राद्ध का रस्म होता है, वो सब वे लोग करें। लालू प्रसाद ने कहा कि चार दिन में बिहार में पीएम की दूसरी रैली है और वो हमें लक्ष्य कर रहे हैं। हमने कोई गलत बात नहीं बोला है। बिहार व देश की जनता सब देख रही है।
बाद में लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ,जब-जब बिहार आते है तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में शरमाते हैं। टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने एवं दशकों से रटी-रटाई बातें दुहराने के क्रम में वे यह भी भूल जाते है कि भाजपा 10 साल से केंद्र में तथा 15 साल से बिहार में सत्ता में है।