इस्लामाबाद।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घुड़की देते हुए कहा कि अगर भारत हमला करता है, तो वह पलटवार करेंगे। उन्होंने पुलवामा हमले में पाकिस्तान की भूमिका होने से भी इनकार किया।
इमरान ने राष्ट्र के नाम जारी वीडियो संदेश में कहा,मैं भारतीय मीडिया के माध्यम से सुन और देख रहा हूं कि नेता पाकिस्तान से बदला लेने की अपील कर रहे हैं। यदि भारत सोचता है कि वह पाकिस्तान पर हमला करेगा, तो हम केवल सोचेंगे नहीं बल्कि जवाब देंगे। उन्होंने कहा, जंग शुरू करना हमारे हाथ में है, यह आसान है लेकिन इसे समाप्त करना हमारे हाथ में नहीं है और कोई नहीं जानता कि क्या होगा। पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने बिना किसी सबूत पाकिस्तान पर आरोप लगाए हैं। जब भी कश्मीर में कोई घटना होती है, तो भारत पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराता है और पाकिस्तान को बार बार बलि का बकरा बनाता है। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद पर भारत के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं। अफगानिस्तान मामले की तरह कश्मीर मामला भी वार्ता के जरिए सुलझाया जाएगा। मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि यह नया पाकिस्तान है और एक नई मानसिकता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत सेना के जरिए मामला सुलझाना चाहता है? यदि भारत सोचता है कि वह पाकिस्तान पर हमला करेगा, तो हम केवल सोचेंगे नहीं, बल्कि जवाब देंगे। अगर पुलवामा हमले में पाक की संलिप्ता के सबूत हैं तो भारत दे हम कार्रवाई करेंगे।