आईसीएससी और आईएससी की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर नहीं होंगी

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) के अन्तर्गत आईसीएससी (10 वीं) और आईएससी (12 वीं) की 2021-2022 की टर्म वन परीक्षा बड़े बदलावों के साथ होगी। परीक्षाएं 30 नवम्बर से शुरू हो रही हैं। एक तरफ जहां सीबीएसई टर्म वन की परीक्षाएं पहली बार ओएमआर शीट पर कराने जा रहा हैं। वहीं सीआईएससीई ने साफ कर दिया है कि वह परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं कराएगा।
सीआईएससीई की टर्म वन की बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र भी अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही शीट पर होंगे। एक बुकलेट में सवाल होंगे और उसी में जवाब देना होगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली पर होनी है। इसी को देखते हुए बुकलेट विशेष रूप से बोर्ड तैयार करवा रहा है। जिसमें उपर सवाल होगा, उसके नीचे सही उत्तर के विकल्प दिए होंगे और सबसे नीचे सही जवाब का क्रम लिखने के लिए स्थान दिया होगा। छात्र-छात्राओं को दिए गए स्थान पर ही सही उत्तर लिखना होगा।
सीआईएसएसीई 10 वीं की परीक्षा 29 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक होगी और 12वीं की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक होंगी। दसवीं की परीक्षा एक व 12वीं की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। बोर्ड द्वारा भले ही एक ही शीट पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का निर्धारण है। छात्र प्रश्न पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे। लेकिन इससे छात्रों को परेशानी होगी। प्रश्न पत्र की एक कॉपी सम्बंधित स्कूल के पास रहेगी। विद्यालय चाहेगा और तो प्रश्न उत्तर मिलान के लिए प्रश्न पत्र की कॉपी छात्र-छात्राओं को दे सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *