हल्द्वानी। अनीता रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां कांग्रेस के रोड शो के बाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्य मंच से कहा कि मैं चुनाव लड़ने के लिए नहीं लड़ाने के लिए हूं। उन्होंने यह बात कहकर एक तरह से यह संकेत दिया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में वह स्वयं चुनाव लड़ने से अधिक कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिए काम करेंगे।
बुधवार को यहां कांग्रेस ने रोड शो किया। इसके बाद रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पिथौरागढ़ के पूर्व विधायक मयूख महर ने कहा कि डीडीहाट सीट से कांग्रेस के कई दावेदार हैं। उन्होंने पूर्व सीएम रावत से कहा कि आप पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं। यहां की जनता आपके साथ मौजूद है। मयूख ने हरीश रावत से आग्रह किया कि आज इस मंच के माध्यम से आप स्वयं को डीडीहाट से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित कर दें। पूर्व सीएम रावत ने अपने संबोधन में पूर्व विधायक मयूख महर के इस आग्रह पर कहा कि वह चुनाव लड़ने से ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने पर केंद्रित हैं। रावत ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए वे सभी कार्य करने को तैयार हैं। उन्होंने 2022 के चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुटता से कार्य करने की अपील की। पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस अवसर पर मौजूद जनता से अपील की कि पिथौरागढ़ की चारों सीटों पर इस बार कांग्रेस को विजयी बनाएं। रावत ने कहा कि सीमांत की जनता का विकास कांग्रेस राज में ही संभव है। रावत ने कहा कि कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए जनता को भी आगे आना होगा।