नई दिल्ली। नीलू सिंह
सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा..। देश सुरक्षित हाथों में है और देश से ऊपर कुछ भी नहीं है। यह बात एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। हालांकि इस दौरान उन्होंने नियंत्रण रेखा के पार आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जिक्र नहीं किया।
राजस्थान में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आज आपका मिजाज कुछ और लग रहा है। इसके बाद उन्होंने भारत माता के जयकारे लगवाए और कहा, आपकी ये भावनाएं, आपका ये उत्साह आपका ये जोश मैं भली भांति समझ रहा हूं। आज एक ऐसा पल है.., आओ हम सभी भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। प्रधानमंत्री ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और आयुष्मान भारत योजना में सहयोग नहीं कर रही है। इसकी वजह से इनका लाभ राज्य के किसानों और आम जनता को नहीं मिला। मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन इसलिए कर सकी है क्योंकि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है।