फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा में आया मिल्टन तूफान जा चुका है और अपने पीछे तबाही के निशाना छोड़ गया है। शुक्रवार को राहत व आपातकालीन कर्मी सड़कों, क्षेत्रों को साफ, बिजली आपूर्ति सुचारू करने में लगे रहे।
इस तूफान के कारण 16 लोग मारे गए हैं। भारी-बारिश बाढ़ के कारण सड़कों पर कीचड़, कचरा और मलबा जमा है। सफाई अभियान में कुछ सप्ताह या महीने लग सकते हैं। विश्लेषकों के अनुसार, यह पांचवां रिकॉर्ड सबसे बड़ा तूफान है। संभावना जताई जा रही है कि तूफान से करीब 1000 करोड़ का नुकसान हुआ है। सेंट लूसी काउंटी, सिएस्टा, फोर्ट मायर्स हिल्सबोरो काउंटी, टैम्पा, वोलुसिया काउंटी में भारी नुकसान हुआ है। बचावकर्मियों ने 340 लोगों, 52 पालतू जानवरों को बचाया है।