मेक्सिको के खाड़ी तट से गुजरा तूफान ‘ग्रेस’

अंतरराष्ट्रीय

मेक्सिको।
तूफान ग्रेस मेक्सिको के खाड़ी से होकर गुजर गया। दो दिन में तूफान में मेक्सिको में दो बाद दस्तक दी।
उष्कटिबंधीय चक्रवाती तूफान (हर्रिकेन) ग्रेस शनिवार तड़के श्रेणी तीन के एक प्रमुख तूफान के रूप में मेक्सिको के खाड़ी तट से गुजरा। इससे मछली पकड़ने के उद्योग से जुड़े छोटे शहरों और समुद्र तट पर स्थित रिसॉर्ट में बारिश हुई। दो दिनों के भीतर तूफान ने देश में दूसरी बार दस्तक दी है। गुरुवार को मेक्सिको के मुख्य पर्यटक क्षेत्र के माध्यम से गुजरते हुए युकाटन प्रायद्वीप को पार करते वक्त तूफान कमजोर पड़ गया था, लेकिन देश के मुख्य भूभाग की तरफ बढ़ते हुए इसने फिर से प्रचंड तूफान का रूप ले लिया। अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि दक्षिण-दक्षिणपूर्व टक्सपेन से करीब 55 किलोमीटर दूर शनिवार सुबह दस्तक देते वक्त ग्रेस से 205 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। यह 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। पूर्वानुमान है कि ग्रेस जल्दी कमजोर पड़ जाएगा क्योंकि यह एक पर्वत श्रृंखला के ऊपर भीतर की तरफ घुम जाएगा और मेक्सिको सिटी सहित देश के मध्य में भारी बारिश करेगा। पूर्वानुमानकर्ताओं ने कहा कि इसके असर से 6 से 12 इंच (15 से 30 सेंटीमीटर) तक बारिश हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में अचानक बाढ़, भूस्खलन और शहरी बाढ़ का खतरा भी पैदा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *