वाशिंगटन। भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में लोगों के फोन पर फर्जी मैसेज आ रहे हैं। किसी में जॉब की ऑफर तो किसी में बिजली काटने की चेतावनी के साथ बिल जमा करने का मैसेज आदि। कई बार लोग इस जालसाजी में फंसकर लाखों का नुकसान कर बैठते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों ने तीन कीवर्ड ढूंढ निकाला है, जिससे मैसेज के फर्जी होने की पहचान हो सकती है। ये तीनों शब्द हैं – वुड यू काइंडली । विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में यदि इन शब्दों के साथ मैसेज आता है तो समझ जाएं कि यह किसी और देश से आया है। तकनीकी विशेषज्ञ टिम बाजारिन ने बताया, ‘इस तरह के शब्द उन देशों में अधिक इस्तेमाल होते हैं जहां की मुख्य भाषा अंग्रेजी नहीं है। अमेरिका में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं हो सकता है। उन्होंने ऐसे देशों में उदाहरण के तौर पर नाइजीरिया, भारत और पाकिस्तान के नामों का जिक्र किया। भारत में फर्जी मैसेज में डराने वाली भाषा का इस्तेमाल होता है,जैसे तुरंत भुगतान कर दें नहीं तो बिजली काट ली जाएगी या बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। ऐसे मैसेज में अशुद्धियां भी काफी होती हैं। इस तरह के मैसेज का जवाब नहीं देने की चेतावनी दी। इसके बजाय ऐसे मैसेज को जंक, स्पैम के लिए रिपोर्ट करें या फिर डिलीट कर दें। 2023 में फर्जी मैसेज, फोन कॉल और इमेल में फंसकर अमेरिकियों ने कुल 10 बिलियन डॉलर गंवा दिए।