लंदन। किसी रोबोट द्वारा बनाई गई पेंटिंग पहली बार नीलाम की जाने वाली है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ऐ दा’ को 2019 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विकसित किया गया था। इसने ब्रिटिश वैज्ञानिक एलन ट्यूरिंग की पेंटिंग बनाई है। पेंटिंग की नीलामी लंदन स्थित सोथबे नीलामीघर में की जाएगी। ‘एआई गॉड’ शीर्षक वाले इस चित्र की ऊंचाई 2.2 मीटर है और इसकी अनुमानित कीमत करीब 1.9 करोड़ से 1.64 करोड़ रुपये के बीच है। सोथबे के अनुसार, इस पेंटिंग की ऑनलाइन बिक्री की जा रही है और इसे डिजिटल कला की लिस्ट में शामिल किया गया है। युवती की तरह दिखने वाली यह रोबोट पहले भी कई मशहूर हस्तियों की पेंटिंग बना चुकी है, जिनमें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, अमेरिकी सिंगर बिली इलिश, अभिनेत्री डायना रॉस आदि शामिल हैं। नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस नीलामी का हिस्सा बन सकते हैं। यह नीलामी 29 अक्तूबर तक जारी रहेगी। ब्रिटिश गणितज्ञ एदा लवलेस के नाम पर इस ह्यूमनॉइड रोबोट को नाम मिला है।