कैसे हुई ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या, हुआ खुलासा

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन।
ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या रिमोर्ट कंट्रोल वाली मशीनगन से की गई थी। अमेरिकी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या में इजरायल खुफिया एजेंसी मोसाद शामिल थी और हत्याकांड को रिपोर्ट कंट्रोल से चलने वाली मशीन गन की मदद से अंजाम दिया था। इस मशीनगन ने एक मिनट से भी कम समय में मिशन को पूरा कर दिया था।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हत्याकांड के लिए बेल्जियम में बनी एफएन एमएजी मशीन गन को एक अत्याधुनिक रोबोटिक यंत्र से जोड़कर आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस से लैस किया गया था। इस वजह से पूरी मशीन का वजन एक टन के करीब हो गया था। मशीन को छोटे टुकड़ों में तस्करी के जरिए ईरान पहुंचाया गया और बाद में वहां इसे फिर से जोड़ा गया। मोहसिन फखरीजादेह ईरान के सबसे प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक और आईआरजीसी के वरिष्ठ अधिकारी थे। उन्हें ईरान के परमाणु कार्यक्रम का जनक कहा जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *