गर्भवती महिला की जान बचाने वाला एआई: जब ChatGPT बना देवदूत
अमेरिका की फोटोग्राफर नटालिया टेरियन ने बताया कि कैसे AI चैटजीपीटी की एक सलाह ने उसकी और उसके बच्चे की जान बचाई। जानिए पूरी कहानी, जो एआई की असली ताकत दिखाती है।
ChatGPT ने जान बचाई, गर्भवती महिला और AI, AI in healthcare, ChatGPT real-life story, AI से बची जान, ChatGPT pregnancy case,
नई दिल्ली। एआई अब सिर्फ सवालों के जवाब देने या मज़ेदार बातें करने तक सीमित नहीं रहा। अमेरिका की रहने वाली फोटोग्राफर नटालिया टेरियन का कहना है कि ChatGPT ने उसकी और उसके अजन्मे बच्चे की जान बचाई। घटना उस समय की है जब नटालिया आठ महीने की गर्भवती थीं। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में चैटजीपीटी से पूछा— “मुझे जबड़े में जकड़न क्यों हो रही है?” उन्हें लगा कि यह कोई मामूली बात होगी। लेकिन चैटजीपीटी ने तुरंत उन्हें सलाह दी: “अपना ब्लड प्रेशर चेक करो।”जब उन्होंने ब्लड प्रेशर मापा, तो वह खतरनाक रूप से हाई था। पहले उन्होंने इसे हल्के में लिया, सोचा कि कुछ देर में ठीक हो जाएगा। लेकिन जब यह लगातार बढ़ता गया, तो चैटजीपीटी ने सीधा कहा— “एम्बुलेंस बुलाओ, अभी।”

नटालिया जब अस्पताल पहुंचीं, तो डॉक्टरों ने तुरंत फैसला लिया कि बच्चे की डिलीवरी करनी होगी। डॉक्टरों के अनुसार, अगर नटालिया उस रात सो जातीं, तो शायद सुबह उठ नहीं पातीं।
सौभाग्य से, बच्चे का सुरक्षित जन्म हो गया। डिलीवरी के बाद भी नटालिया को पांच दिन तक गंभीर ब्लड प्रेशर से जूझना पड़ा। उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर लिखा—
“चैटजीपीटी, तुमने दो जानें बचा लीं।”