हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा में सभी वांछितों की कुर्की की कार्रवाई रविवार को पूरी हो गई। आखिरी वांछित नामजद आरोपी एजाज की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई पूरी हो गई। करीब तीन घंटे तक एजाज के घर कुर्की की कार्रवाई चली। प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसकी मां और भाई वहां पहुंचे। एजाज और उसके दो भाई फरार हैं। एजाज की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
हल्द्वानी हिंसा में नौ वांटेड आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से संपत्ति कुर्क का आदेश मिलने के बाद पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे एसओ कालाढूंगी नंदन रावत, एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा, एसओ खनस्यूं भुवन राणा और मालधन चौकी इंचार्ज आसिफ खान पुलिस बल के साथ फरार चल रहे एजाज के घर पहुंचे। उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने दो कमरों के मकान में रखा हर सामान जब्त कर लिया। इसमें बेड, सोफा, फ्रिज, टीवी, अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन, क्रॉकरी व अन्य तरह का हर वह सामान जिसकी बिक्री या नीलामी हो सकती है, सब जब्त कर लिया। यहां तक कि घर के दरवाजे और खिड़की भी निकाल लिए। कुर्की की कार्रवाई पूरी होने से पहले वहां एजाज की मां और भाई सलीम पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई के बाद सारा सामान ट्रक में लोड कर मलिक के बगीचा स्थित देखरेख चौकी परिसर में भेज दिया कोर्ट ने फरार चल रहे नौ वांटेड आरोपियों की संपत्ति कुर्क के आदेश दिए थे। इसमें केवल शकील अंसारी, मोकिन सैफी और जियाउल रहमान की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई इनकी गिरफ्तारी होने के कारण रोक दी गई। वहीं अभी तक पुलिस मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, उसके बेटे अब्दुल मोईद, वसीम उर्फ हप्पा, रईस उर्फ दत्तू और तसलीम के घरों से सामान की कुर्की कर चुकी है।