देहरादून/हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड राज्य भर में होली के विविध रंग देखने को मिले। देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, उत्तरकाशी, हल्द्वानी, ऊधमसिंह नगर के काशीपुर, रूद्रपुर, नानकमत्ता, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ॠषिकेश, विकासनगर, मसूरी, गैरसैंण, रामनगर, कोटद्वार, लैंसडाउन, आदि शहरों में रंग गुलाल जमकर उड़ा।
प्रदेशवासियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रंग खेला। राज्य के हर कोने में होली की धूम देखने को मिली। डीजे पर होली के गाने में सैकड़ों लोगों ने त्यौहार का लुत्फ उठाया। सुबह से बड़े और बच्चे होली के रंग में रंगे नजर आए। होल्यारों ने एक-दूसरे के घर जाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले दिन प्रदेश भर में लोगों ने पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया। काफी संख्या में लोगों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाई देकर होली की शुभकामनाएं दी।
बच्चों के साथ ही बड़े भी पिचकारी के साथ होली खेलते नजर आए और होली को धूमधाम के साथ मनाया।