नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई पुस्तक में हिंदुत्व पर की गई टिप्पणी को लेकर छिड़े विवाद के बीच गुरुवार को कहा कि हिंदुत्व ने सनातन धर्म को किनारे लगा दिया है। इसने बोको हराम और उसके जैसे दूसरे संगठनों की तरह आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है।
खुर्शीद ने कहा कि मैंने इन लोगों को आतंकवादी नहीं कहा है। मैंने सिर्फ यह कहा है कि ये लोग धर्म को विकृत करने के मामले में एक जैसे हैं। हिंदुत्व ने सनातन धर्म और हिंदू मत को किनारे लगा दिया है। इसने बोको हराम और ऐसे दूसरे संगठनों की तरह आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदुत्व का नारा लगाने वाले बोको हरम जैसे संगठनों की तरह हैं। इनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। हिंदुत्व को जिस तरह से इसके मानने वालों ने आगे बढ़ाया है, उससे धर्म विकृत हो रहा है। पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद की ओर से की गई आलोचना पर खुर्शीद ने कहा कि मैं उनके साथ वाद-विवाद में नहीं पड़ना चाहता। मेरा मानना है कि उन्होंने यह हल्के-फुल्के लहजे में कह दिया होगा। इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया होगा। पर अगर उन्होंने यह गंभीरता से कहा है तो मैं उनके कहे का सम्मान करता हूं, क्योंकि वह एक वरिष्ठ नेता हैं। हालांकि, इससे मेरी सोच नहीं बदलने वाली है।