नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
हिमाचल प्रदेश अपनी सौ फीसदी वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है। हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल ने रविवार को यह दावा किया।
सेजल ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के मामले में हिमाचल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। राज्य सरकार ने 30 नवंबर तक सौ फीसदी वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सेजल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की है। टीकाकरण के मामले में राज्य शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल ने बताया कि 30 नवंबर तक पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के मुताबिक हिमाचल की आबादी 68.64 लाख से अधिक है । स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हिमाचल में 7197259 टीके रविवार तक लगाए जा चुके हैं। 5466716 लोगों को पहली खुराक दी गई है। जबकि, 1730543 का पूर्ण टीकाकरण किया गया है।