हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के बाद कई एकड़ जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है, इस भूमि पर बहुत जल्द ही हाईटेक थाना बनाया जाएगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान किया।
हरिद्वार में सोमवार को नारी शक्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के बाद कई एकड़ जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है, जिस जमीन पर आगजनी-पथराव की घटना हुई थी, उस स्थान पर पुलिस का हाईटेक थाना बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि हल्द्वानी में जिस तरह अराजक तत्वों ने हमारे पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को टारगेट बनाया, वह निदंनीय है, हम इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगे। इस षड्यंत्र को रचने वाले कुछ लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं और जो भी इस षड्यंत्र के पीछे थे, उन्हें भी जल्द जनता के सामने लाया जाएगा। धामी ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के मन में भय पैदा किया जाए। नारी शक्ति महोत्सव में धामी ने 1168 करोड़ रुपये लागत की 158 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर सीएम धामी ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर ने जब संविधान बनाया था तब इसका प्राविधान किया गया था, कि यह कानून कभी भी लागू हो सकता है। बाबा के सपने को साकार करते हुए इसे लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि समानता की गंगा उत्तराखंड से निकलकर देश को सींचने का काम करेगी। अपेक्षा है कि अन्य प्रदेश भी इसे लागू करें। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने जो कहा वो करके दिखाया है। अब हरिद्वार और ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव तैयार है। हम अयोध्या, काशी विश्वनाथ और महाकाल लोक कॉरिडोर की तरह ही हरकी पैड़ी कॉरिडोर को विश्व के मानचित्र पर अलग पहचान दिलाना चाहते हैं।